UPAY APP : बिजली की शिकायत के लिए Whatsapp एवं उपाय एप , Download करें

SHUBHAM SHARMA
3 Min Read

भोपाल, मध्य प्रदेश : उपाय एप ( UPAY APP ) बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान हेतु करें Whatsapp Chatbot एवं उपाय एप UPAY App का उपयोग मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविन्दपुरा स्थित केन्द्रीय कॉल सेंटर में 27 कॉल सेंटर प्रतिनिधियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण केन्द्रीय कॉल सेंटर का संचालन आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।

- Advertisement -

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बंद किये गये कॉल सेंटर के कारण विद्युत संबंधी शिकायतों को दर्ज करने में होने वाली असुविधा के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की है। उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिए व्हाट्सएप चेटबोट 0755-2551222 अथवा उपाय एप UPAY APP का उपयोग कर अपनी शिकायत दर्ज कर समाधान करा सकते हैं।

इसके अलावा उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों एवं समाधान के लिए संबंधित जोन/वितरण के सहायक यंत्री/कनिष्ठ यंत्री को मोबाइल पर संपर्क कर अथवा नजदीकी जोन/वितरण में पहुँचकर अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण करा सकते हैं।

बिजली उपभोक्ता कंपनी के उपभोक्ता सहायता नंबर-07552551222 को मोबाईल में सेव करके व्हाट्सएप्प चेटबोट के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं एवं वर्तमान विद्युत बिल पीडीएफ फाईल के रूप डाउन लोड भी कर सकते हैं। इसी तरह आनॅलाईन जमा किये गये विद्युत बिल की रसीद भी व्हाट्सएप्प चेटबोट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं

बिजली उपभोक्ताओं के लिए उपाय एप ( UPAY APP ) के फायदे

उपाय एप ( UPAY APP ) के रजिस्टर कंम्पलेंट ऑप्शन्स की सहायता से विद्युत या बिल संबंधी शिकायत दर्ज कर शिकायत क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ता दर्ज शिकायत के निराकरण की स्थिति भी उपाय एप के माध्यम से जान सकते हैं।

सिवनी जिले में विद्युत विभाग ने जारी किया Whatsapp नंबर, घर बैठे करें शिकायत पाए निराकरण (Opens in a new browser tab)

उपाय एप ( UPAY APP ) के माध्यम से उपभोक्ता अपने वर्तमान बिल को डाउन लोड करने के साथ ही बिल भुगतान भी कर सकता है। उपाय एप ( UPAY APP ) से बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ता को पेटीएम/डेविट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/भीम यूपीआई/नेट बैंकिंग के ऑप्शन्स प्राप्त होते हैं। उपभोक्ता उक्त किसी भी माध्यम का चयन कर अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान कर सकता है।

अपने MOBILE में UPAY एप DOWNLOAD / INSTALL करने के लिए यहां क्लिक करें

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.