उज्जैन (विशाल जैन): कलेक्टर आशीष सिंह ने आज बेगमबाग एवं केडी गेट क्षेत्र में जाकर मुस्लिम समाज के प्रमुख व्यक्तियों की बैठक ली तथा कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन वेक्सीन है। वेक्सीन के सम्बन्ध में फैली हुई विभिन्न भ्रान्तियां निराधार हैं।
वेक्सीन से किसी को हानि नहीं होती, बल्कि लाभ ही लाभ है। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि वे सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों व सुनी-सनाई बातों पर यकीन न करें और तुरन्त निकट के वेक्सीनेशन सेन्टर में जाकर वेक्सीन लगवायें।
कलेक्टर ने कहा कि वेक्सीन लगवाने से कोरोना संक्रमण नहीं होगा और यदि किसी व्यक्ति को हो भी गया तो उसका प्रभाव अत्यधिक कम होगा। कलेक्टर ने कहा कि पिछले अनुभवों से सभी को सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन के पक्ष में मस्ज़िदों के इमामों से अपील करवाई जायेगी।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि 44+ के लिये वेक्सीन की कोई कमी नहीं है। वे निकट के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर बिना रजिस्ट्रेशन के टीका लगवा सकते हैं। बेगमबाग में मौजूद मुस्लिम समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों के आग्रह पर बेगमबाग क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिये वाहन लगाने एवं समाज के सक्रिय लोगों को घर-घर जाकर वेक्सीनेशन के पक्ष में वातावरण बनाने के लिये कहा।
बेगमबाग के अब्दुल हमीद उद्यान ने एकत्रित क्षेत्र के युवा लोगों ने जिम्मेदारी ली कि वे आने वाले समय में शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि यहां 44+ के लोगों के लिये विगत माह नाममात्र का ही टीकाकरण हुआ है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल मौजूद थे।
कलेक्टर ने इसके बाद केडी गेट के कम्युनिटी हॉल में हेलावाड़ी, कहारवाड़ी, केडी गेट, जूना सोमवारिया आदि मुस्लिम बस्तियों के प्रतिनिधियों एवं इमाम व अन्य धार्मिक व्यक्तियों से टीकाकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने यहां पर कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। तीसरी लहर को बड़े पैमाने पर टीकाकरण के द्वारा ही रोका जा सकता है।
कलेकटर ने कहा है कि गत वर्ष के अनुभवों के आधार पर कहा जा सकता है वर्तमान में जो संक्रमण की गति रूकी है, वह आगामी दो माह तक स्थिर रहेगी। यही समय है जब हम इस समय का लाभ लेते हुए 44+ के लोगों का शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन कर लें।
उन्होंने कहा कि वेक्सीन लगवाने के बाद किसी को कोई तकलीफ नहीं होती है। हमारे देश में ही करोड़ों लोगों ने वेक्सीन लगवा लिया है। कलेक्टर ने कहा कि धर्म के आधार पर वेक्सीन को नहीं बांटा जा सकता न ही यह किसी धर्म विशेष के लिये वेक्सीन बनाया गया है।
सभी लोगों के लिये समान रूप से इसका उपयोग है। कलेक्टर ने कहा कि दो दिन क्षेत्र में जन-जागरण एवं प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे स्वयं घरों में जाकर लोगों से चर्चा करेंगे। कलेक्टर ने मुस्लिम समाज के सभी प्रमुख लोगों से कहा है कि वे वेक्सीनेशन कार्य को चुनौती के रूप में लेते हुए समाज के हित में सभी लोगों का वेक्सीनेशन करवायें। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री जेके जैन, श्री डोंगरसिंह परिहार मौजूद थे।