छतरपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) की छात्राओं को बाथरूम (Bathroom) में नहाते हुए देखते हुए किसी छात्रा की नजर पड़ने के बाद हॉस्टल की छात्राओं ने होमगार्ड कार्यालय (Homeguard Office) में घुसकर गार्ड की धुनाई कर दी।
इस पूरे मामले में जब छात्राओं ने हंगामा किया और घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद तुरंत ही पुलिस ने वहां से गार्ड को थाने ले आई.
गार्ड को थाणे ले जाने के बाद छात्लराओं ने हॉस्टल अधीक्षिका के साथ थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए इस मामले में शिकायत दर्ज कराई और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है, वहीं थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा घटनाक्रम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित होने वाले शासकीय महाविद्यालयीन सीनियर बालिका छात्रावास का है, जानकारी के अनुसार जहां होमगार्ड जब छात्राए नहाने के लिए बाथरूम जाती थी तो नहाते वक्त वो गार्ड बाथरूम में झांकता था, जिसपर कन्या छात्रावास की छात्राओं ने होमगार्ड कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्राओं ने गार्ड के साथ मारपीट की।
छात्रावास की लड़कियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि होमगार्ड कार्यालय का गार्ड हमारे बाथरूम में झांकता था। जिसे लेकर उसको समझाने और कार्रवाई की मांग के लिए होमगार्ड कार्यालय गए थे, लेकिन मारपीट नहीं की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
The guard used to peep while bathing in the bathroom of the girl students: Entering the home guard’s office and thrashing the guard, the video went viral