दोस्त ने एयर प्रेशर मशीन से इटरनल पार्ट में भरी हवा, युवक की मौत

Khabar Satta
By
Khabar Satta
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
1 Min Read

कटनी: कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र धपई ग्राम स्थित नाईस एग्रो दाल मिल में एक युवक ने अपने ही साथी युवक के गुदाद्वार(इटरनल पार्ट) में एयर प्रेशर की पाइप से मजाक मजाक में हवा भर दी। इस घटना में युवक की हालत गंभीर हो गई जिसे तुरंत ही कटनी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया हैं। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

मृतक युवक का नाम सुखराम यादव था, जिसके पिता ने बताया कि सुखराम के साथी जिसका नाम विनोद है। जो नाईस एग्रो दाल मिल में ही काम करता है। रात डियूटी के दौरान जब सुखराम कपड़े बदल रहा था, विनोद को मजाक सूझा उसने उसी दौरान दाल मिल में इस्तेमाल होने वाले एयरप्रेशर मशीन से जुड़ी पाई से सुखराम के गूदाद्वार में हवा भर दिया।

इससे हवा उसके पेट में चली गई जिसके तुरंत बाद सुखराम की हालत गंभीर हो गई जिसे विनोद ने खुद जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही माधवनगर थाना की पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *