23 12 17 को थाना बटका खापा में हुए अपहरण बाद मर्डर जिसकी लाश चिम्तिपुर के पातालकोट की खाई में फेंक दी गई थी का किया पुलिस अधीक्षक एसपी गौरव तिवारी ने खुलासा अमरवाड़ा निवासी जमुना नायक एवं रत्ने सूर्यवंशी निवासी बटका खापा के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर काफी समय से अनबन चल रही थी जिसके चलते पैसे देने का कहकर रत्नेश ने जमुना को बटका खापा बुलाया जहां उसे अपने ईट भट्टे में ले जाकर उसे लाठी से वार कर कर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया एवं बाद में अपने फोर व्हीलर वाहन से अपने अन्य चार साथियों के साथ शव को बोरे में भरकर की पातालकोट घाटी में फेंक दिया मटका पुलिस के द्वारा रत्नेश को हिरासत में ले कर शव को बहुत मशक्कत करके घाटी से निकालकर बरामदगी की गई
शव बरामद की एवं आरोपियों के पकड़-धकड़ मटका से तिहाई धुर्वे स ऊनी मेहरा आरक्षक प्रवेश आदमी आरक्षक मुकेश की रही अहम भूमिका पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा उक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई