बिग ब्रेकिंग न्यूज़ चाँद थाना प्रभारी निलंबित छिन्दवाड़ा एस पी गौरव तिवारी ने
निरीक्षण के दौरान एस पी गौरव तिवारी ने स्कूल छात्रावास एवं कॉल सेंटर के बगल में संचालित शराब की दुकान के बगल में अवैध अहाता पाया।। क्षेत्र की जनता का कहना है कि यहां कई महीनों से अवेध काम चल रहा है।। जिसके चलते वहाँ पर रहने वाले क्षेत्र वासियो को हो रही परेशानी।। लोगो ने बताया कि अहाता के चलते महिलाओ का निकलना मुश्किल हो गया है एवं थाने में शिकायत करने पर भी कार्यवाही नही होती।।
एस पी द्वारा रेड करने पर यह सही पाया गया।।
एस पी ने अहाता संचालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने हेतु आदेश दिए एवं थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया।।