जबलपुर- छिंदवाड़ा में ससुराल बालो से प्रताड़ित एक बेटी सुरक्षित अपने माता पिता तक पहुंच गई । लड़की को ससुराल से सुरक्षित निकालने में एएसपी नीरज सोनी की भूमिका सराहनीय थी दरअसल गुरुबार की रात ससुराल में लड़की को बंधक बनाकर घर मे ताला लगाकर गायब हो गए किसी तरह लड़की ने डिंडोरी में अपने मामा को फोन कर अपनी आपबीती सुनाई और देर रात छिंदवाड़ा एएसपी नीरज सोनी से दूरभाष पर चर्चा की गई एएसपी महोदय ने मामले को गम्भीरता से लेकर फौरन मदद के लिए आगे आये और आज लड़की को सुरक्षित मातापिता के हवाले किया गया। पीड़िता के परिवार बालों ने एएसपी नीरज सोनी का आभार व्यक्त किया है।
ASP की मदद से सुरक्षित पहुँची विवाहिता

By: SHUBHAM SHARMA
On: Friday, January 12, 2018 10:12 PM
