Madhya Pradesh News Update: यहां पढ़िए 20 मई 2023 की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर – MP NEWS . मध्य प्रदेश के 52 जिलों के घटनाक्रम व राजनीति हलचल से जुड़ी सभी खबरें यहाँ पढ़ सकते है।
भोपाल: MIC संकल्पों को लेकर नगर निगम परिषद की मीटिंग में हंगामा, दो बार घेरी आसंदी
भोपाल। जैसी कि उम्मीद की जा रही थी नगर निगम परिषद की मीटिंग में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। पार्षद निधि, एमआईसी के संकल्पों और फ्री पार्किंग में शुल्क वसूलने को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जमकर विरोध किया और दो बार अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की आसंदी का घेराव किया।
जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेसी पार्षदों ने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की दो बार कुर्सी घेरी। इसके बाद मीटिंग कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।
मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ का कलमबंद आंदोलन स्थगित
मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ का कलमबंद आंदोलन स्थगित: सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया से महासंघ की मांगों का विधिसम्मत ढंग से निराकरण किए जाने का आश्वाशन मिलने पर मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने आज कलमबंद आंदोलन को स्थगित कर दिया है।
भोपाल: दो हजार के नोट का सर्कुलेशन बंद होने पर राजनीति शुरू, कांग्रेस ने लगाए आरोप
भोपाल: आरबीआई द्वारा 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन बंद किए जाने को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति सुलगने लगी है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंदसिंह ने इसे लेकर भाजपा पर आरोप लगाए हैं।
विधायक पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने कर्नाटक में दो हजार रुपये के नोट बांटे थे, लेकिन जब वोट नहीं मिले तो लोगों को सबक सिखाने के लिए इन नोटों का सर्कुलेशन बंद कर दिया गया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने इसे तुगलकी फरमान बताया है।
भोपाल में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग तेज, कलचुरी समाज ने किया धरना-प्रदर्शन
भोपाल। अपने आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर आक्रोशित क्षत्रिय कलचुरी समाज बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा है।
इसी सिलसिले में समाज के लोग शनिवार सुबह 11.00 बजे भोपाल के एकांत पार्क के पास कलचुरी भवन में एकत्रित हुए और धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने पं. धीरेंद्र शास्त्री से माफी मांगने की भी मांग की। धरना प्रदर्शन के साथ ही शहर में जगह-जगह पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पोस्टर भी लगाए गए हैं।
उज्जैन: रेलवे के स्टोरेज यार्ड में धमाके के साथ लगी आग
उज्जैन। शहर के मक्सी रोड स्थित पावर हाउस के पीछे रेलवे के स्टोरेज यार्ड में शनिवार सुबह आग लग गयी। जिस स्टोर में आग लगी वहां रबर रेल पैड और मेटल के क्लीप तथा अन्य सामान रखा हुआ था।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। जानकारी लगने पर आरपीएफ और रेलवे से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये।