Home » मध्य प्रदेश » PM MODI पहुंचे खजुराहो, विमानतल पर पीएम मोदी का हुआ आत्मीय स्वागत

PM MODI पहुंचे खजुराहो, विमानतल पर पीएम मोदी का हुआ आत्मीय स्वागत

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
PM MODI IN KHAJURAHO
PM MODI पहुंचे खजुराहो, विमानतल पर पीएम मोदी का हुआ आत्मीय स्वागत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

PM MODI IN KHAJURAHO: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को दोपहर 1.45 बजे खजुराहो विमानतल पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। खनिज संसाधन और श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और छतरपुर जिले के प्रभारी और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी की।

विधायकगण सर्वश्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, राजेश शुक्ला, राजेश प्रजापति, पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव, पूर्व विधायक श्रीमती रेखा यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया।

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी नई दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो विमानतल पहुंचे।

इसके बाद भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सागर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश में हृदय से स्वागत – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के भव्य-दिव्य और आलौकिक मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न हो रहा है।

आज का दिन प्रदेश के लिए बहुत भाग्यशाली है। यह भी सौभाग्य का विषय है कि मंदिर के भूमिपूजन के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पधार रहे हैं। प्रदेशवासियों की ओर से मैं हृदय से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूँ। मुख्यमंत्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधरोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार संत रविदास जी की वाणी को चरितार्थ करने का कार्य कर रही है। हमारी पाँच समरसता यात्राएं 20 हजार गाँव से गुजरते हुए लगभग 25 लाख लोगों से संवाद कर और उन गाँवों की माटी तथा नदियों का जल लेकर भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए बड़तूमा आयी हैं।

राज्य शासन ने 8 महीने पहले सागर में ही मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। गाँव-गाँव की माटी, नदियों के जल और जनता की श्रद्धा के भाव से इस मंदिर का निर्माण होगा।

मंदिर निर्माण के लिए प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। संत रविदास जी के कथन “ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न-छोट बड़े सब संग बसें, रैदास रहे प्रसन्न” के अनुसार मध्यप्रदेश को प्रसन्नचित्त और आनंदित बनाने का कार्य जारी है।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook