Omicron In Chhindwara: छिंदवाडा: कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट (Chhindwara Omicron Case) का पहला एक मरीज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में मिला है. कोरोन के ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित 22 वर्षीय युवती परासिया रोड स्थित त्रिमूर्ति अपार्टमेंट (Trimurti Appartment) में रह रही थी, युवती की कोरोना रिपोर्ट दिल्ली में पॉजिटिव आई है.
युवती की बात करें तो युवती लगभग पांच दिन पहले ही नीदरलैंड से भारत आई थी, युवती का कोरोना टेस्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर ही हुआ थी
युवती में ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण भी देखें जा रहे है, युवती में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि होने के बाद तुरंत जिला प्रशासन ने सतर्कता देखाते हुए त्रिमूर्ति अपार्टमेंट पहुंच युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ युवती का इलाज जारी है.
Omicron In Chhindwara
खबर सत्ता को जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार के युवती 26 दिसंबर को नीदरलैंड से भारत आई थी। सबसे पहले महिला नीदरलैंड से दिल्ली पहुंची थी जाना युवती की कोरोना टेस्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गया था, जिसके बाद युवती दिल्ली से 27 दिसंबर को छिंदवाड़ा आई।
छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद युवती को होम आइसोलेशन में रखा गया था । युवती की कोरोना रिपोर्ट 30 दिसंबर को दिल्ली में पॉजिटिव थी जिसमें कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरियंट के लक्षण मिले।
इसके तुरंत बाद ही दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवती से संपर्क करने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन युवती का मोबाइल नंबर लगातार ही बंद आ रहा था। युवती से जब संपर्क नहीं हो पाया तब दिल्ली स्वास्थ विभाग द्वारा छिंदवाड़ा के जिला प्रशासन से संपर्क किया गया।
छिंदवाड़ा जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने युवती को खोजकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल युवती के स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या नहीं है, युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद जिला प्रशासन ने उसके संपर्क में आए सभी सदस्यों को होम क्वारेंटाइन कर दिया है।