देवास-बैंक नोट मुद्रणालय में लाखों का घपला वरिष्ठ निरीक्षक मनोहर वर्मा द्वारा लाखो रुपये के नोट किये चोरी। ऑफिस के चेम्बर से बरामद हुए 26 लाख 9 हजार रुपये घर की तलाशी में 64 लाख निकले, कार्यवाही जारी.. .
मनोहर 1984 में LDC के पद पर था,. बैंक नोट प्रेस पुलिस थाना कर रही प्रबंधन की सूचना पर कार्यवाही.
इतने बड़े और महत्वपूर्ण केंद्रीय संस्थान पर सुरक्षा की बड़ी चूक प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा।