नरसिंहपुर, @khabarsatta : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार ही तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है, जीने सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं बाख प्का रहे है.
नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश की तबीयत भी कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बिगड़ गई है. जिन्हें जबलपुर रेफ़र क्र निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है फिलहाल आईपीएस अधिकारी भरत यादव को नरसिंहपुर जिला कलेक्टरका दायित्व सौंपा गया है. राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री भरत यादव को कलेक्टर नरसिंहपुर का प्रभार सौंपा है।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में थे कलेक्टर वेद प्रकाश
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश (Narsinghpur Collector Ved Parkash) की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट कुछ दिन पूर्व ही पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से कलेक्टर वेद प्रकाश ने खुदको होम आइसोलेशन में रखा था .
होम आइसोलेशन के दौरान कलेक्टर का इलाज घर पर ही किया जा रहा था . किन्तु उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती क्र दिया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है.
दो दिन पूर्व ही कलेक्टर वेद प्रकाश का सीटी स्कैन करवाया गया था जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखे जाने का निर्देश दिए गए थे, हालाँकि अभी इस समय उन्हें लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. और इसी बीच सरकार ने कलेक्टर के इलाज की पूरी जिम्मेदारी उठाने की बात कही है.