भोपाल: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दावे को लेकर जिसमें उन्होंने चैलेंज देकर कहा है कि भाजपा दहाई के आंकड़े के लिए भी संघर्ष करती दिखेगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे स्पेस(रणनीतिकार का कार्य) छोड़ देंगे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि पीके ओर शीके सब फीके होते है जब जनता खड़ी होती है। जो हाल बिहार और यूपी का हुआ वहीं बंगाल का होने वाला है।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लेकर दिए बयान पर चुटकी लेते हुए गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम ने कहा कि ये ही प्रशांत किशोर है जिन्होंने बिहार में तेजस्वी की लालटेन बुझाई थी, उप्र में साइकल पंचर करवा दी थी। अब ममता की पार्टी भी तिनके की तरह उड़ती दिखेगी। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पेड वर्कर है राजनीति पर ज्यादा नहीं बोलना चाहिए।