MPPSC : बदल गया एमपीपीएससी की Answer Sheet Format, साथ ही वर्ड लिमिट भी हुई तय- जानें ख़ास बातें…

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

mppsc answer sheet and word Limit

भोपाल: मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) ने राज्यसेवा की मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) का फॉर्मेट (Format) बदल दिया है. राज्यसेवा (PSC) की मुख्य परीक्षा से ये नया फॉर्मेट लागू हो सकता है. एमपीपीएससी उम्मीदवारों (MPPSC CANDIDATES) की प्रैक्टिस के लिए नए प्रारुप का नमूना जारी भी कर दिया है.

MPPSC New Update: MPPSC WORD LIMIT

उत्तर के लिए लाइन हुई तय
जारी प्रारुप में 20 शब्द में उत्तर देने वाले प्रश्न के नीचे चार लाइनें दी गई हैं जिसमें अपना उत्तर लिखना लिखना होगा, वहीँ 300 शब्द वाले प्रश्न के नीचे तीन पेज और 100 शब्द वाले प्रश्न के उत्तर के लिए 11 लाइनें दी गयी हैं, तय शब्दों से ज्यादा में जवाब लिखने पर अंक काट लिए जाएंगे.

उम्मीदवारों ने की शिकायत
उम्मीदवार का कहना है कि आयोग ने प्रश्नों का उत्तर लिखने के लिए कम जगह दी गई है. खासकर 100 शब्द वाले उत्तर के लिए दी गई जगह को लेकर उम्मीदवार लगातार शिकायत कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि पीएससी परीक्षा (PSC EXAM) के लिए प्रश्नपत्र (Question Paper) और उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) अलग-अलग दिया करता था, लेकिन इस नए फॉर्मेट में प्रश्न और उत्तर पुस्तिका को एक ही में कर दिया है. एक ही शीट में प्रश्न होंगे और उसी के नीचे उम्मीदवारों को कम जगह में उत्तर देना होगा. 

MPPSC New Update: Points will be deducted after crossing the word limit

वर्ड लिमिट क्रॉस करने पर कटेंगे अंक
आयोग ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि तय किए गए शब्दों से ज्यादा में जवाब लिखने पर अंक काटे जाएंगे. अब उम्मीदवारों को शब्दों को छोटा-छोटा कर के लिखना होगा. जिसमें उन्हें खासा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment