Saturday, April 20, 2024
Homeमध्य प्रदेशMPPEB : युवाओं के लिए खुशखबरी, सत्रह हजार से ज्यादा खाली पदों...

MPPEB : युवाओं के लिए खुशखबरी, सत्रह हजार से ज्यादा खाली पदों पर होगी भर्ती, जानें पात्रता और लेटेस्ट अपडेट

MPPEB: Good news for youth, more than seventeen thousand vacant posts will be recruited, know eligibility and latest updates

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में MPPEB द्वारा अगले 2 महीनो के भीतर लगभग 17000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाली है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) अनेको पदों पर अनेको विभागों के लिए भर्ती (Recruitment) परीक्षा आयोजित कराएगी। MPPEB द्वारा कुछ समय पूर्व ही भर्ती कैलेंडर (calender) जारी किया गया था। MPPEB द्वारा 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए MPPEB EXAM CALANDER 2022 जारी किया जा चुका है.

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा इंजीनियर ड्राफ्टमैन सहित 2500 से अधिक पदों पर भर्ती आयोजित की गई है, इस भर्ती परीक्षा के लिए MPPEB ने 16 अगस्त तक अंतिम तारिख तय की है.

इसके अलावा MPPEB ने ग्रुप 1-2 और ग्रुप 5 सहित वन संरक्षक और अन्य विभागों और पदों के लिए 15000 से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए भर्ती प्रक्रिया की तैयारी कर ली है। इस साल यानी 2022 के अंत तक 17000 से अधिक पदों पर एमपीपीईबी (MPPEB) द्वारा तय परीक्षा कैलंडर के अनुसार भर्ती परीक्षा के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

MPPEB : अक्टूबर और नवंबर महीने में इन पदों के लिए आयोजित करेगा भर्ती परीक्षा

एमपीपीईबी (MPPEB) ने सब-इंजीनियर, ड्राफ्टमैन सहित अन्य के 2557 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है, इस भर्ती परीक्षा के लिए उमीदवार की उम्र न्यूनतम 18 व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए, आरक्षण की बात करें तो आरक्षित कैटेगरी में केटेगरी में पात्र उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।

MPPEB : ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा 24 सितंबर को सुबह 9:00 से 12:00 और 2:30 से 5:30 तक होगी आयोजित

MPPEB द्वारा निकाली गई ग्रुप 3 की भर्ती परीक्षा 24 सितंबर 2022 को सुबह 9:00 से 12:00 तक आयोजित की जाएगी, इसमें दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 तक आयोजित होगी, इस भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों की बात करें तो प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, मंदसौर, सागर, खंडवा, सीढ़ी, रीवा, उज्जैन, नीमच में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

MPPEB : ग्रुप एक सब ग्रुप 3 के लिए भी कई पदों पर भर्ती परीक्षा करेगा आयोजित

MPPEB द्वारा पूर्व प्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक के पदों के लिए इसी वर्ष 2022 के सितंबर माह से भर्ती प्रक्रिया आयोजित कराइ जाएगी, हाउसकीपर, साइकाइट्रिक, सोशल वर्कर आदि पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन की तिथि की घोषणा MPPEB द्वारा आगामी कुछ दिनों में ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए की जाएगी, ग्रुप 1-सब ग्रुप 3 के लिए 200 से 300 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा सकती है।

जबकि ग्रुप एक-ग्रुप दो और ग्रुप 3-5 सहित वन संरक्षक आदि पदों पर भी नोटिफिकेशन अगस्त से सितंबर महीने के अंत तक जारी किए जाएंगे। परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा अक्टूबर और नवंबर महीने में आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के जरिए 15,000 से अधिक पदों को भरा जाएगा।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News