देवास/पीपलरावां। मंदिर में बकरी चढ़ने पर पुजारी को नाराजगी जताना इतना मह्ना पड़ा की आखिर में उन्हें अपनी जान गवानी पड़ गयी,मंदिर के पुराजी पर हमलावरों ने लकड़ी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया था, हमले के दौरान जब पुजारी को परिवार के लोग बचाने के लिए आए तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी ।
पुजारी पर हमलावरों ने इतना जोरदार वार किया की उन्हें तुरंत ही गंभीर र्रोप से घायल होने पर अस्पताल भेजा गया, लेकिन कुछ ही समय में इलाज के दौरान पुजारी ने दमतोड़ दिया। घटना मध्यप्रदेश के देवास के पीपलरावां थाना के क्षेत्र के भूतेश्वर(धूतखेड़ा) गांव की है जहाँ बीते दिन गुरुवार को दोपहर लगभग 1 यह घटना घटी थी, हालाँकि अभी पुलिस ने मामले में 25 लोगों पर प्रकरण दर्ज आरोपितों की गिफ्तार के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूतेश्वर गांव में भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर व मंदिर की जमीन पर अक्सर मवेशी घुस जाते हैं, बीते दिन गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे भी मंदिर में बकरी चढ़ गई थी जिसे लेकर मंदिर के पुजारी मदनपुरी पुत्र चंदर उम्र लगभग 48 वर्ष व उसके बेटे राकेश का कुछ लोगों से विवाद हो गया था.
पुजारी ने समझाया, मंदिर में गंदगी होती है
पुजारी ने समझाते हुए आरोपितों से कहा था की बकरी की वजह से मंदिर में गंदगी होती है इस बात से कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया , इसके बाद आरोपितों सहित उनके परिवार के लोगों ने पुजारी पर हमला कर दिया, मंदिर के सामने ही लकड़ी, डंडे, कुल्हाड़ी से पुजारी को पीटना शुरू कर दिया।
जब बचाव के लिए पुजारी के परिवारजन आए (लड़के व भतीजे) तो, आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी थी, ग्रामीणों ने अपने वाहन से घायलों के अस्पताल भिजवाया पर गंभीर रूप से घायल मंदिर के पुजारी की जान नहीं बाख सकी, इसी हमले पांच लोग घायल हुए हैं, इस पूरे मामले में पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
घटना के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप
दोपहर में हमले और पुजारी की मौत के बाद गांव में हड़कंप में मचा गया, पुलिस ने टीम मौके पर पहुंची और आरोपितों की गिरफ्तारी के दबिश दी गई, पुलिस की टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जुटी रही, जानकरी के अनुसार दिर की जमीन में मवेशियों के चरने और गंदगी को लेकर पहले भी कहासुनी होती रही थी। मारपीट करने वाले आरोपितों ने चार महिला भी शामिल होना बताया जा रहा है..