भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इंदौर और उज्जैन में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। धार-रतलाम में सोमवार को दिन का तापमान 38 डिग्री पर पहुंच गया। इसी तरह उज्जैन में 37 डिग्री, भोपाल और इंदौर में तापमान 35 डिग्री पर पहुंच गया।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में पारे में और वृद्धि होने का अनुमान जताया है, तथा नई प्रणाली के कारण इसमें अस्थायी रूप से गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 12 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर अगले एक-दो दिन में देखने को मिलेगा। जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
दिन में तापमान 38 डिग्री से अधिक, रात में 23 डिग्री से अधिक
पिछले 3 दिनों से प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को धार-रतलाम में 38 डिग्री, शिवपुरी-मंडला में 37 डिग्री, गुना में 36.5 डिग्री, खरगोन में 36 डिग्री, सागर, सिवनी, नर्मदापुरम-टीकमगढ़ में 35.8 डिग्री, खजुराहो में 35.6 डिग्री, दमोह-बैतूल में 35.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 35.2 डिग्री और खंडवा में 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बड़े शहरों की बात करें तो उज्जैन सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया। इंदौर में 35.6 डिग्री, भोपाल में 35.4 डिग्री, ग्वालियर में 34.5 डिग्री और जबलपुर में 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
रविवार-सोमवार की रात धार में सबसे ज्यादा 23.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं भोपाल और इंदौर में 21 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। बर्फीली हवा का असर अब नहीं