भोपाल. मध्य प्रदेश (MP Weather Red Alert News) में मानसून सक्रिय होते ही लगातार ही तेज बारिश का दौर जारी है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के बहुत से जिलाने में पिछले 2 दिन से तेज बारिश हो रही है.
बारिश की वजह से आमजनो का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. जिसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के इन 24 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Mp Weather Red Alert) जारी किया है.
MP के इन 24 जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के इन 24 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में रेड अलर्ट है उनमें होशंगाबाद संभाग के साथ रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी शामिल हैं.
सिर्फ राजधानी भोपाल की बात करें तो दो दिन में 2 इंच से भी ज्यादा बारिश हुई है. शनिवार रात 12 बजे तक एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.
22 जुलाई को करीब 30 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. जबकि 23 जुलाई को करीब 23 मिमी बारिश दर्ज हुई. आने वाले 24 घंटे तक भी तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है.