MP WEATHER: मौसम वैज्ञानिक आज से फिर मध्यप्रदेश का मौसम बदलने की बात कह रहे हैं, जिससे गर्मी के तेवर कुछ नरम पड़ेंगे। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। दूसरी ओर साउथ वेस्ट राजस्थान के ऊपर सर्कुलेशन बना हुआ है।
नॉर्थ छत्तीसगढ़ से केरल तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक होते हुए ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। वहीं, अरब सागर से थोड़ी सी नमी बनी हुई है। इस कारण प्रदेश में मौसम बदल गया है। 18 और 19 अप्रैल को मौसम में और भी बदलाव होगा।
इससे प्रदेश के दक्षिण हिस्से यानी खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं गरज-चमक की स्थिति रहेगी। भोपाल में 18 और 19 अप्रैल को फिर हल्की बारिश होने के आसार है।
MP WEATHER: मध्य प्रदेश में गर्मी का तांडव
MP WEATHER: आसमान साफ होते ही मध्य प्रदेश में गर्मी ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को प्रदेश के अनेक शहरों में पारा पहली बार 40 डिग्री के पार पहुंच गया।
MP में सड़कों का डामर पिघल रहा
राजधानी भोपाल में सोमवार को ऐसी गर्मी पड़ी कि सड़कों का डामर ही पिघलने लगा। ग्वालियर में भी सोमवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा तो इंदौर-जबलपुर के लोग भी तेज गर्मी से परेशान हो गए।
खजुराहो और राजगढ़ MP में सबसे गर्म
खजुराहो और राजगढ़ देश में 7वें और 9वें सबसे गर्म शहर रहे। दोनों जगह पारा 43.2 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक आज से फिर मौसम बदलने की बात कह रहे हैं, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।
राजधानी भोपाल में सोमवार को दिन का तापमान 40.9, इंदौर में 39.6, ग्वालियर में 41.7 और जबलपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। खजुराहो प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि रविवार को भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में बारिश-आंधी हुई थी।
लेकिन अगले ही दिन सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। इसके चलते ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो समेत करीब 20 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया।
सतना-टीकमगढ़ में तापमान 42 डिग्री, नर्मदापुरम, नौगांव, सीधी, रतलाम, उमरिया, खरगोन और मंडला में 41 डिग्री, गुना, खंडवा, शिवपुरी, रीवा और सागर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही रहा।
दिन के साथ-साथ रातों का तापमान भी बढ़ रहा है। रविवार-सोमवार की रात पहली बार इतना अधिक न्यूनतम तापमान रहा। भोपाल में पारा 24.6 डिग्री पर रहा।
वहीं, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 21 डिग्री से ज्यादा ही तापमान दर्ज किया गया। सागर और सीधी में 25 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया। सतना, नर्मदापुरम, रतलाम, दतिया, राजगढ़, खजुराहो और नौगांव में तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहा।