MP WEATHER: मध्यप्रदेश में ठंड हर दिन बढती ही जा रही है मध्यप्रदेश में बीते दिन नौगांव (शनिवार-रविवार की रात) प्रदेश की सबसे ज्यादा ठंडी जगह बनी रही, मध्यप्रदेश नौगांव में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री पहुच गया था इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में आज सोमवार को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ठंड का जोर रहने और शीतलहर चलने की आशंका जताई है।
MP Weather Forecast – मध्यप्रदेश के मौसम की जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के उत्तरी इलाकों में तगड़ी ठंड के साथ कोहरा भी रहेगा, मध्यप्रदेश के 10 शहरों में रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया था, मध्यप्रदेश के इंदौर और खंडवा को छोड़ दें, तो मध्यप्रदेश भर में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं चढ़ सका पाया, मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिन ठंड से राहत मिलने की बात कही है।
मध्यप्रदेश में आगामी 4 दिनों के दौरान मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, आज सोमवार 9 जनवरी को मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल के इलाकों में कहीं-कहीं अत्यधिक रूप में घना कोहरा रहेगा इसके साथ ही पूरे प्रदेश में शीतलहर का साया बरकरार रहेगा।
मध्यप्रदेश के अधिकाँश जिलों में सोमवार को शीतलहर अपना प्रकोप दिखाएगी, बुंदेलखंड और बघेलखंड के कुछ इलाकों में जमाने वाली ठंड रहेगी। पूर्वी मध्यप्रदेश यानी बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल में भयंकर शीतलहर का प्रकोप जारी है। 10 जनवरी से मध्यप्रदेश में ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 10 से लेकर 12 जनवरी तक न तो कोहरा न तो शीतलहर और अन्य कोई अलर्ट रहेगा। 10 जनवरी से राजस्थान और उत्तरप्रदेश में बारिश हो सकती है। ऐसे में मध्यप्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद तेजी से तापमान नीचे आएगा।

