निवाड़ी । कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या की तरह ही बुंदेलखंड की अयोध्या मानी जाने वाली ओरछा नगरी में भी भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव को भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
रामनवमी के पर्व पर 5 लाख दीपक की रोशनी से ओरछा को सजाया जाएगा तथा पूर्व में दिनांक 26 एवं 27 मार्च को आयोजित होने वाले ओरछा महोत्सव को भी रामनवमी पर्व पर आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर सूर्यवंशी गुरुवार को आगामी रामनवमी पर प्रसिद्ध पर्यटन ओरछा में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पर्व को भव्यता के साथ मनाए जाने के संबंध में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर रामनवमी पर्व को भव्यता से मनाए जाने के लिए सुझाव भी मांगे।
सूर्यवंशी ने बताया कि रामनवमी के पर्व को भव्यता से आयोजित किए जाने तथा 5 लाख दीपक की रोशनी से ओरछा को जगमगाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता की आवश्यकता रहेगी।
कलेक्टर ने मीडिया साथियों में बातचीत करते हुए रामनवमी पर्व को भव्यता के साथ मनाया जाने के लिए सुझाव मांगे। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।