MP teachers Transfer online application: मध्यप्रदेश में अब शासकीय शिक्षको के लिए बेहद ही ख़ुशी भरी खबर है, मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों और अधिकारी/कर्मचारियों के लिए विभागीय स्थानांतरण के लिए नीति की सम्पूर्ण समय सारणी (Time Table) निर्धारित कर दी है.
MP Teacher Online Application For Transfer के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन (MP Teacher Online Transfer Application Portal) के लिए पोर्टल खोल दिया है. मध्यप्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है जारी आदेश के अनुसार पूरे मध्यप्रदेश में अब शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ट्रान्सफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मप्र में शिक्षकों के ट्रान्सफर के लिए क्या हैं ट्रांसफर संबंधी समय सारणी?
- ट्रान्सफर के लिए मध्यप्रदेश में 30 सितंबर 2022 तक एजुकेशन पोर्टल (Education Portal) पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा
- स्थानांतरण के इच्छुक आवेदक 30 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक पोर्टल (Education Portal Transfer) में ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकेंगे
- ऑनलाइन स्थानानंतरण संबंधी आदेश 22 अक्टूबर 2022 तक होंगे
- भारमुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने संबंधी सभी कार्यवाही 05 नवंबर 2022 तक की जाएगी
मप्र में शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी, जानिए क्या है नई पॉलिसी में
मध्यप्रदेश में शिक्षकों के ट्रान्सफर के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी 2022 (MP Teacher New Transfer Policy 2022) के अनुसार, 10 साल या उससे अधिक समय से एक ही संस्था, विशेषकर शहरी क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों की कमी वाले स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जााएगा.
ऐसे शिक्षकों को स्वैच्छिक स्थानांरण प्रोसेस में शामिल होने का भी मौका मिलेगा. इसके साथ ही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों अथवा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में प्रशासकीय रूप से पदस्थ किए गए शिक्षकों को प्रोत्साहन भत्ते के रूप में निश्चित राशि प्रदान की जाएगी.
रिक्त पदों पर स्वैच्छिक स्थानांतरण ऑनलाइन किए जा सकेंगे, लेकिन, समानुपातिक रूप से वितरण करने एवं क्षेत्र विशेष में एकत्रीकरण रोकने के लिए ब्लॉक किया जाएगा.