MP School Closed: कोरोना की तीसरी लहर के बीच शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP School Closed: कोरोना की तीसरी लहर के बीच शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए MP में जारी हुई नई गाइडलाइन

15 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक कक्षा 1 से कक्षा 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे

वाणिज्यिक, धार्मिक और सभी प्रकार के मेलों पर प्रतिबंध रहेंगे

समस्त जुलूस एवं रैली प्रतिबंधित रहेंगे

बंद हॉल में होने वाले कार्यक्रम हॉल की क्षमता की 50% ही उपस्थिति में हो सकेंगे

समस्त राजनैतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, मनोरंजन आदि कार्यक्रम में 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी

खेलकूद संबंधी गतिविधियों के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50% से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे

कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा

होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए सावधानी

■ होम आइसोलेशन में संक्रमित मरीज हवादार एवं शौचालययुक्त पृथक कक्ष में रहें।

■ होम आइसोलेशन वाले मरीज ट्रिपल लेयर मास्क पहनें, मास्क हर 8 घंटे में बदल लेना चाहिये। मास्क के भीगने / गंदा होने पर मास्क बदलें उपयोग किये जाने के बाद मास्क को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर कागज के बैग में न्यूनतम 72 घंटे रखने के पश्चात ही निपटान किया जाये।

■ हाथों को कम से कम 40 सेकेण्ड तक साबुन और पानी से बार-बार साफ करना चाहिये।

■ कमरे में बार-बार ना घूमें तथा छूने वाली सतहों (जैसे टेबल, दरवाजे के नॉब्स, हैंडल आदि) को साबुन व पानी से साफ करना चाहिये।

■ रोगी को आराम करना चाहिये और अधिक से अधिक तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिये।

■ रोगी को अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी (तापमान, नब्ज की दर, ऑक्सीजन सेचुरेशन, श्वांस की संख्या प्रति मिनट बेहतर / पूर्ववत / खराब) तथा कैसा महसूस कर रहे हैं ( बेहतर / पूर्ववत / खराब) की लगातार रीडिंग करते रहें तथा लक्षण दिखायी दे पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

होम आइसोलेशन उपचाररत रोगियों के परिवार के सदस्यों सहित संपर्क में आने वाले व्यक्तियों में लक्षण पाये जाने पर कोविड-19 की जांच अवश्य करवायें।

हल्के लक्षण वाले (सर्दी, खांसी, बुखार एवं गले में खराश) एवं बिना लक्षण वाले तथा जिनका ऑक्सीमीटर अनुसार ऑक्सीजन सेचुरेशन का स्तर 93 प्रतिशत से अधिक हो। ऐसे मरीज चिकित्सक की सलाह अनुसार होम आइसोलेशन में रहेंगे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment