MP ROJGAR SAMACHAR: मध्यप्रदेश में सरकारी भर्ती का सिलसिला लगातार जारी है, MPPEB, MPESB द्वारा लगातार ही विभिन्न भर्ती के आयोजन किये गए है और आगे भी किये जा रहे है.
इसी बीच मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि युवाओं को रोजगार देने और बिजली कंपनियों के कार्यों को सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कंपनियों में रिक्त 453 पदों पर भर्ती की जायेगी।
ऊर्जा विभाग की विभिन्न कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और अन्य 453 पदों पर होगी भर्ती के संबंध में बीते दिन 21 फरवरी को विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती की जायेगी।
रिक्त पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक भरें जा सकेंगे। भर्ती की प्रक्रिया म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा की जा रही है।
यह भर्ती म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी के साथ ही म.प्र. पावर ट्रासंमिशन कंपनी, म.प्र. पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्य क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लिये की जायेगी।