✍️ झाबुआ | रूपेश कुमार : प्रधान आरक्षक ने खुद को सरकारी बंदूक से मारी गोली… थाना प्रभारी कक्ष में की आत्महत्या… आत्महत्या के प्रति जिम्मेदार कारण फ़िलहाल अज्ञात… l
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक मामला प्रकाश में आया हैं l झाबुआ जिले के अंतर्गत काकनवानी पुलिस थाना में आज दिन के वक़्त तब हड़कंप मच गया जब एक प्रधान आरक्षक ने थाने में ही रखी सरकारी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली l
ततसंबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना प्रातः तकरीबन 7 :16 बजे की बताई जा रही हैं l
पुलिस थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सैफ़ुद्दीन खान द्वारा थाना प्रभारी के कक्ष में स्वयं को गोली मारी गई l प्रथम दृष्टया उनके पास और न ही आस- पास कहीं भी सोसाईड लेटर प्राप्त नहीं हुआ हैं l घटना की सूचना मिलते ही एस.पी. श्री आशुतोष गुप्ता पुलिस थाना पहुँचे जिनके मामले को संज्ञान में लिया गया l
फ़िलहाल प्रधान आरक्षक के द्वारा आत्महत्या का कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता नही चल पाया हैं l पुलिस मामले की गहन तफ़्तीश में जुट गई हैं l पुलिसिया कार्यवाही कर शव को परिवार को सौंप दिया गया हैं l संभावना हैं कि जल्द ही आत्महत्या के कारणों खुलासा हो सकेगा l
इस घटना से थाना कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त हैं और आसपास के क्षेत्र में सनसनी l