भोपाल । MP Police Update : शिवराज सरकार ने दिया था युवाओं को लॉलीपॉप , नहीं शुरू हुए मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए आवेदन, बीते माह मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने युवाओं MP Police भर्ती का लॉलीपॉप देकर खुश कर दिया था।
जिसके कुछ दिन बाद ही महिलाओं को MP Police भर्ती में छूट की घोषणा भी कर दी गयी थी, वहीं उसी बीच शिवराज सरकार द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए शार्ट नोटिफिकेशन भी जारी किया गया, जारी हुए शार्ट नोटिफिकेशन में MP POLICE भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 24 दिसंबर 2020 से चालू होनी थी, जिसका मध्य प्रदेश के युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ।
आज 24 दिसंबर 2020 के पूरा दिन बीत गया प्रदेश के युवा दिन भर MP Online सेंटर का चक्कर लगाते रहे परंतु अभी समाचार लिखे जाने तक MP PEB द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया ।
इसी बीच युवाओं और विपक्षीय नेताओं से सुना गया कि एक बार फिर शिवराज सरकार ने युवाओं के हाथ मे MP Police भर्ती के नाम का लॉलीपॉप थमाया है। युवा तो यह भो बोलने लगे कि यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ सिर्फ खिलवाड़ करने जानती है भविष्य सवारना नहीं