Home » मध्य प्रदेश » MP PATWARI: एमपी पटवारी परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी! ऑनलाइन एग्जाम में दिखे 176 नंबर, Answer Key में सिर्फ 76

MP PATWARI: एमपी पटवारी परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी! ऑनलाइन एग्जाम में दिखे 176 नंबर, Answer Key में सिर्फ 76

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, June 4, 2023 2:12 PM

MP-PATWARI-BHARTI
MP PATWARI: एमपी पटवारी परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी! ऑनलाइन एग्जाम में दिखे 176 नंबर, Answer Key में सिर्फ 76
Google News
Follow Us

MP PATWARI EXAM 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन (MPPEB) बोर्ड या मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा मध्यप्रदेश में पटवारी भारती परीक्षा का आयोजन कराया गया था. इस पटवारी भर्ती परीक्षा में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है.

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में परीक्षा देते समय पेपर के बाद दिखाई देने वाले अंक और Answer Key में दिखाई देने वाले अंकों में 10-15 नंबर के अंतर की शिकायत तो बहुत से उमीदवारों की थी लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल निवासी हर्षिता गुप्ता (Harshita Gupta) का मामला तो बेहद ही गंभीर दिखाई दे रहा है.

भोपाल की हर्षिता गुप्ता ने भी मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में भाग लिया था जिसमे उन्हें परीक्षा के बाद स्क्रीन पर 176 नंबर प्राप्त दिखाई दिए थे लेकिन Answer Key की बात करें तो Answer Key के अनुसार उन्हें केवल 76 नंबर ही मिले है. यानी 100 नंबर का घोटाला हो गया। 

MP Patwari Bharti EXAM में बड़ी गड़बड़ी

भोपाल की हर्षिता गुप्ता (Harshita Gupta Bhopal) ने 16 अप्रैल को पटवारी चयन परीक्षा (MP Patwari Bharti Exam) दिया था. उन्होंने उस परीक्षा में पूरे सवालों के आंसर दिए. पेपर देने के बाद अंत में स्क्रीन पर 200 में से 176 नंबर प्राप्त हुए दिखाई दिए. लेकिन अब MPPEB या MPESB ने ‘आंसर की’ जारी की उसके अनुसार सिर्फ 76 नंबर ही आए हैं.

कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक नहीं की किसी ने मदद

भोपाल की हर्षिता ने जानकारी देते हेउ बताया कि इस मामले में शिकायत के लिए हमने राज्यपाल से लेकर कई विधायक एवं मंत्रियों से भी चर्चा की जिसमें कर्मचारी चयन मंडल के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, स्वास्थ मंत्री विश्‍वास सारंग, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भोपाल कलेक्टर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा आदि से की है, लेकिन हर्षिता ने बताया कि अभी तक कहीं से सटीक जवाब नहीं मिला है। अगर मुझे इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो न्यायालय का सहारा लूंगी।

हर्षिता गुप्ता झूठ बोल रही है, हमने कोई गलती नहीं की – ESB BHOPAL

डॉ. हेमलता, कंट्रोलर कर्मचारी चयन मंडल का कहना है कि, परीक्षार्थी हर्षिता हमारे पास भी आई थी, उनकी शिकायत के आधार पर उसका रिकॉर्ड के आधार पर जांच की गई है। हमने रिस्पॉन्स शीट का वीडियो भी देखा और लॉग भी ट्रेस किए हैं। उनके 76 नंबर ही आए हैं। हमने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था मगर बाद में वह नहीं आईं। 

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “MP PATWARI: एमपी पटवारी परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी! ऑनलाइन एग्जाम में दिखे 176 नंबर, Answer Key में सिर्फ 76”

Leave a Comment