भोपाल , : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के मद्देनजर सरकार ने एक फैसला लिया है इसमें सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज 31 मई तकनिरस्त कर दी हैं।
अब सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी 31 मई तक ऑनलाइन क्लास में नहीं पढ़ पाएंगे, क्योकि अब शिक्षक 31 मई तक ना पढ़ाएंगे और नाबच्चे पढेंगे आज 27 अप्रैल को इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है।
जारी हुए आदेश में कहा गया है, वर्तमान में कोविड-19 (Corona Virus) संक्रमण लगातार फैलने के कारण स्टूडेंट में भय व तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। जिस वजह से 10वीं और 12वीं बोर्ड को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाएं 1 मई से 31 मई 2021 तक के लिए निरस्त की जा रही है।
जारी किया आदेश सभी सरकारी और गैरसरकारी प्राइवेट स्कूलों (CBSE, ICSE, MPBOARD या अन्य किसी बोर्ड से संबद्ध) में भी लागू रहेगा। इन सभी स्कूलों में प्री-प्राइमरी, प्रारंभिक परीक्षाएं को भी ऑनलाइन आयोजित नहीं किया जायेगा.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए 1 मई से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का पूर्व में आदेश दिया था, जिसे कोरोना के बढ़ते केस के चलते निरस्त कर नया आदेश जारी किया गया है।
यह भी एक कारण
कई घरों में माता-पिता कोविड पॉजिटिव हैं और वह क्वारैंटाइन हैं, अधिकतर बच्चे अपने माता-पिता के मोबाइल का उपयेाग ऑनलाइन क्लास में करते हैं सीस वजह से भी संभव नहीं था, इससे भी घर में ही संक्रमण फैलने का डर था।