मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By Elections) को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. कांग्रेस (Congress) लगातार 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Elections) को ईवीएम (EVM) के बजाय बैलेट पेपर (Ballot Paper) से कराने की मांग कर रही है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. कांग्रेस लगातार 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराने की मांग कर रही है. कांग्रेस की इस मांग पर शिवराज सरकार में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है.
नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उनकी सरकार ईवीएम से बनी थी, वो हमेशा ईवीएम का रोना रोते रहे हैं. परिणाम के बाद खामोश हो जाते हैं. कांग्रेस जनता के बीच जाती ही नहीं है और उसे हारने का डर है. इस चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है.
आपको बता दें कि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें 22 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने और दो सीटें विधायकों के निधन से खाली हुई हैं. स्पष्ट बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 116 है. मौजूदा समय भाजपा के पास 107 विधायक हैं तो कांग्रेस के पास 92 की संख्या है