MP Corona update: number of patients reached 1407, 131 recovered so far, 72 died
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार दोपहर 2 बजे जारी की गई कोविड-19 मीडिया बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1407 पहुंच गई है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार दोपहर 2 बजे जारी की गई कोविड-19 मीडिया बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1407 पहुंच गई है. देश में महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
इंदौर देश का कोविड-19 पैनडेमिक (वैश्विक महामारी) सर्वाधिक प्रभावित जिला है. इंदौर में अब तक कोरोना के 890 पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं 71 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 72 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हुई है. अकेले इंदौर में कोरोना वायरस ने अब तक 50 लोगों की जान ले ली है. मध्य प्रदेश में 131 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
राजधानी भोपाल में अब तक 214 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें से 6 की मौत हो गई है. वहीं, 31 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इसके अलावा मुरैना में 16 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. उज्जैन में 31 मरीजों में से 6 की मौत हो गई है, वहीं 5 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जबलपुर में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मध्य प्रदेश में अब तक 442 कंटेनमेंट एरिए घोषित किए जा चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 165 इंदौर और 131 भोपाल में हैं.