भोपाल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 731 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही मध्य प्रदेश में इस वायरस (Corona Virus) से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 243302 तक पहुंच गई। मध्य प्रदेश में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3627 हो गई है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल एवं विदिशा में दो-दो और ग्वालियर एवं हरदा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 880 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 581, उज्जैन में 102, सागर में 148, जबलपुर में 242 एवं ग्वालियर में 204 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 183 नए मामले इंदौर जिले में आए, जबकि भोपाल में 173 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 243302 संक्रमितों में से अब तक 230586 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 9089 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 855 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।