MP CORONA LIVE: मध्यप्रदेश के 48 जिलों में मिले पहुंचा कोरोना, 3160 नए कोरोना संक्रमित; इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में सबसे ज्यादा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

mp-corona-virus-news

भोपाल । मध्यप्रदेश के सागर में कोरोना संक्रमित 22 साल की युवती की मौत हो गई। तीसरी लहर में यह पहली बार है, जब किसी युवा की जान गई है। भोपाल में अशोका गार्डन निवासी 57 साल के मरीज की एम्स में मौत हुई है।

उनको अस्थमा की शिकायत थी। एक मौत छतरपुर में भी हुई है। तीसरी लहर में अब तक की मौतों में ज्यादातर की उम्र 50 के ऊपर थीं। प्रदेश में 15 दिसंबर 2021 तक 10529 मौत हुई हैं। इसके बाद से 10 जनवरी 2022 तक स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में 10538 मौत हो चुकी हैं। 15 दिसंबर 2021 के बाद से अब तक 10 मौतें रिपोर्ट हो चुकी हैं।

बीते 24 घंटे में प्रदेश के 48 जिलों में 3160 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 948 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में 562 केस मिले हैं, इनमें 39 बच्चे हैं। भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1962 पहुंच गई है। अस्पताल में 53 मरीज भर्ती हैं।

राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के ओएसडी आरके मिगलानी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिगलानी को दूसरी लहर में भी कोरोना हुआ था। चिरायु अस्पताल के डॉ. अजय गोयनका ने बताया कि मिगलानी को हल्का बुखार और खांसी है।

ग्वालियर में 333 और जबलपुर में 242 नए संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमितों को मिलाकर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 272 पहुंच गई है।

नए केस में 2020 को दोनों डोज जबकि 105 को सिंगल डोज लगा है। 493 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश के अब 50 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। अब सिर्फ मंडला और पन्ना दो जिलों में अभी एक्टिव केस नहीं है।

प्रदेश के सागर में 22 साल की युवती को 10 दिन से सर्दी और बुखार था, लेकिन वह घर पर ही इलाज कराती रही। हालत गंभीर होने पर परिवारवाले दो दिन पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले आए जहां उसका कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने मौत की वजह कोविड निमोनिया कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट बताया है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना की स्थिति पर सरकार नजर बनाए हुए है। स्थिति गंभीर होने पर स्कूल बंद करने के लिए तत्काल निर्णय लेंगे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment