भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (MP Corona Today) की तीसरी लहर अब कमजोर होती दिखाई देने लगी है, हर दिन अब कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार ही कमी दिखाई दे रही है, यदि मौत के आंकड़ो को देखें तो मौत का आंकड़ा अभी थमने का नाम नही ले रहा.
आज 8 फरवरी 2022 को मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की बात करें तो प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 3083 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update Today) और इनके साथ ही 4 लोगों की मौत दर्ज हुई, इनमे से 3 मौते तो सिर्इफ इंदौर जिले से दर्ज हुई
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटो में यानी आज 8 फरवरी 2022 को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 3945 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Report Today) मिले है जिलेवार् आंकड़ो की बात करें तो इंदौर में 335, भोपाल में 610, ग्वालियर में 28, जबलपुर में 160, रायसेन 111, सागर में 120, विदिशा में 138 बाकी अन्य जिलों में मिले है।
आज 3038 नए मामले मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से एक्टिव मरीजों की संख्या 37143 हो गई है। इसके साथ ही 4 मौते दर्ज की गई है, जिसमें इंदौर में 3, भोपाल में 1 मौत रिपोर्ट की गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर में 18 जिलों में मौतें दर्ज हुई, इंदौर में सबसे ज्यादा मौत दर्ज हुई इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर भोपाल में ज्यादा मौतें दर्ज की गई है।
वैरिएंट का पता लगाने डीआरडीई भेजे 15 सैंपल
ग्वालियर में कोरोना के मरीज तेजी से घट रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो जिस तरह से कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है, उसे देखकर लग रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अब विदाई की ओर है। शहर में कोरोना वायरस का कौन सा वैरिएंट एक्टिव है? यह पता लगाने के लिए जीआरएमसी के वायरोलॉजी लैब से 15 सैंपल डीआरडीई लैब जांच के लिए सोमवार को भेजे गए हैं।

