Friday, April 19, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP Corona: मप्र में कोरोना के 7597 नए पॉजिटिव, अब एक्टिव केस...

MP Corona: मप्र में कोरोना के 7597 नए पॉजिटिव, अब एक्टिव केस की संख्या हुई 43 हजार के पार

MP Corona: 7597 new positives of corona in MP, now the number of active cases has crossed 43 thousand

भोपाल । मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटो में (MP Corona Update Today) कोरोना वायरस संक्रमण के 7597 नए पॉजिटिव मिले है. यह पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्केया 43 हजार के पार हो गई है यानी मध्यप्रदेश में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले है।

मध्यप्रदेश में आज 19 जनवरी 2022 को कोरोना वायरस संक्रमण के 7597 नए पॉजिटिव केस मिले है और ठीक होने वालों की संख्या 3069 रही, इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव केसों 43973 है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का पॉजिटिविटि रेट 9.81% हो गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से जान गवाने वालों के आंकड़े पर नजर डाले तो बीते 24 घंटे में इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत कुल 5 मौते कोरोना से दर्ज हुई है.

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,597 नए व्यक्तियोने में पुष्टि हुई है। इन नए व्यक्तियो में 116 पुलिसकर्मी हैं। वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 9.82% और रिकवरी रेट 93.43% है।

MP Corona Active Case: आज 19 जनवरी को मिले कोरोना वायरस के मामलों में इंदौर से सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आये इंदौर (Indore) से 2047, भोपाल (Bhopal) में 1341, ग्वालियर (Gwalior) में 642, जबलपुर (Jabalpur) में 514, उज्जैन (Ujjain) 215, रतलाम (Ratlam) 118, सीहोर (Sehore) 185, खरगोन (Khargon) में 122, शिवपुरी (Shivpuri) में 170, बड़वानी (Badwani) में 109 बाकी अन्य जिलों में 100 के अंदर केस मिले है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मंत्रीगण कोरोना से बचाव, उपचार और प्रबंधन के कार्यों एवं अधो-संरचनात्मक व्यवस्थाओं का निरंतर जायजा लेते रहे। होम आइसोलेशन व्यवस्था पर भी मंत्री एवं अन्य जन-प्रतिनिधि नजर रखें। यह सुनिश्चित करें कि चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी दूरभाष पर ली जाए। अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें। कोविड की तीसरी लहर में संक्रमण की स्थिति पर निगाह रखते हुए आर्थिक गतिविधियाँ पूरी सावधानियों के साथ संचालित की जाएँ।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News