मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मुस्लिम लड़की के साथ लंच करने गए एक हिंदू युवक की पिटाई कर दी गई है. युवक को बचाने आए लोगों को भी चाकू मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आख़िर मामला क्या है?
शुक्रवार (26 मई) को इंदौर का एक हिंदू युवक अपनी मुस्लिम प्रेमिका के साथ खाना खाने गया। लेकिन खाना खाकर बाहर आने पर भीड़ ने दोनों को घेर लिया। इसके बाद भीड़ ने जवाब मांगने पर युवती की पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि युवक को बचाने के लिए बीच-बचाव करने वाले दोनों लोगों की भीड़ ने पिटाई कर दी. इस वीडियो में एक शख्स एक युवती को डांट रहा है। “आपने हिजाब पहन रखा है। फिर भी आप इस्लाम को नहीं मानते। इस्लाम का अपमान मत करो,” पुरुष युवती से कह रहा है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश रघुवंशी ने कहा, ”युवती अपने माता-पिता को बताकर युवक के साथ खाना खाने आई थी. लड़की ने भीड़ के दुर्व्यवहार पर भी आपत्ति जताई। साथ ही, दो वार्ताकारों को भी चाकू मारा गया।”
समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू युवक को मुस्लिम लड़की के साथ घूमने के कारण चाकू से निर्दयता पूर्वक हमला करने वाले वाले 6 आरोपी गिरफ्तार. इंदौर की इस घटना पर CM शिवराज ने लिया है संज्ञान. 50 लोगों पर दर्ज हुई है FIR