भोपाल । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुरू हुए टीकाकरण महा-अभियान के 5वें दिन सोमवार को रात्रि 8 बजे तक मध्यप्रदेश में 4 लाख 48 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया।
महाअभियान 30 जून तक चलेगा, लेकिन इससे पहले ही राज्य में 50 लाख टीके लगाने का लक्ष्य पूरा किया। अब तक मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 2 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाये जा चुके हैं।
एनएचएम (टीकाकरण) संचालक डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि 29 और 30 जून को टीकाकरण का कोई भी सत्र आयोजित नहीं किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि एक जुलाई को केवल कोविशील्ड वैक्सीन के सत्र आयोजित होंगे। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर्स को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सशक्त नेतृत्व में मध्यप्रदेश शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन की दिशा में अग्रसर है। 21 जून से शुरू वैक्सीनेशन महाअभियान में अब तक 50 लाख से अधिक नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है।
इनमें पहले दिन 21 जून को 17.42 लाख, दूसरे दिन 23 जून को 11.59 लाख और तीसरे दिन 24 जून को 7.33 लाख और चौथे दिन शनिवार, 26 जून को 9 लाख 64 हजार 756 डोज़ेज़ नागरिकों को लगाये गए। पांचवें दिन सोमवार को 4.84 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।