मध्य प्रदेश : 60 हजार के करीब पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 1252 नए मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केस हुए 12714 | MP CORONA NEWS

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

bhopal aiims corona infected body postmartem

भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को भी कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 1252 नए मरीज़ मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 59433 पहुंच गया है. यानी मध्य प्रदेश 60 हजार के आंकड़ें के करीब पहुंच गया है. जो बेहद चिंताजनक है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 12714 है. 

चार महानगरों में आंकड़ा 100 से ऊपर
चारों महानगरों में लगातार रोज़ाना सौ से ऊपर  कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इंदौर में 198, भोपाल में 131,  जबलपुर में 124, ग्वालियर में 118 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. खरगौन में 49,धार में 34, रतलाम में 33, नीमच में 31, विदिशा में 23, उज्जैन में 15,  राजगढ़ में 14, मुरैना- खंडवा में 13, बड़वानी में 12, सागर में 11 नए मरीजज मिले हैं. 

आपको बता दें कि गरुवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में  1317 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद मरीजों का कुल आंकड़ा  58181 पहुंच गया था. वहीं गुरुवार को प्रदेश में महामारी की वजह से 24 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.