जब एक झलक में साधना को दिल दे बैठे थे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज, शिव साधना ने वैवाहिक जीवन के पूरे किए 31 साल: मध्यप्रदेश के चहेते मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपनी पत्नि साधना सिंह के साथ आज शुक्रवार 05 मई 2023 को अपनी शादी की 31वीं सालगिरह मन रहे है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और साधना सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते रहे है. बीते वर्ष भी शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह ने शादी की सालगिरह पर कुछ तस्वीरें साझा की थी. जिसमे एक तस्वीर शादी की तो दूसरी, उसके कुछ माह पूर्व आदिवासियों के भगोरिया पर्व के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में थी.
मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को पूरा मध्यप्रदेश मामा के तौर पर जानता है, सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश ही शिवराज सिंह चौहान को मामा के नाम से जानता है।
शिवराज साधना की लव स्टोरी
शिवराज सिंह चौहान का एक अलग ही पहलू भी है जिसे बहुत कम लोग जानते है जो कि उनकी लव स्टोरी से जुडा हुआ है. सीएम शिवराज ने जब पहली बार साधना सिंह को देखा था तब शिवराज जि एक नजर में ही साधना सिंह को अपना दिल दे बैठे थे.
शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की बात करें तो सीएम शिवराज बेहद कम उम्र से ही संघ से जुड़ गए थे. और शादी करने की जगह वह समाज में अपना अधिक से अधिक योगदान देना चाहते थे. उसी समय परिवार चाहता था की अब शिवराज शादी कर लें और फिर बहन ने भी दवाब बनाया तो उनके लिए शिवराज साधना से मिलने गए और पहली ही मुलाकात में शिवराज अपना दिल साधा को दे बैठे।
उसदिन के बाद से ही शिवराज और साधन की लव स्टोरी की शुरुवात हो गयी. अक्सर शिव साधन दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे यह सिलसिला शुरू हुआ. इसके साथ ही लव लेटर लिखे जाने का सिलसिला भी चलता रहा.
शिवराज ने चिट्ठी लिखकर किया था प्यार का इजहार
शिवराज खुद स्वीकार इस बाटी को स्वीकार कर चुके है कि उन्होंने अपने प्यार का इजहार साधना से चिट्टी लिखकर किया था। और फिर घर वालों की सहमति से 5 मई 1992 को शिवराज और साधना का विवाह हुआ था।