भोपाल: आगामी कुछ समय में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के लिए तारीखों के एलान के साथ अचार संहिता लागू हो जाएगी इससे पहले यदि आप अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाना चाहते है तो आपको अपना नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों आप्शन मिल रहे है. नाम जुड़वाने का आपके पास अंतिम अवसर है इसके बाद आप लोकसभा चुनाव से पहले अपना नाम नहीं जुड़वाँ पाएंगे.
जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है ऐसे मतदाता अपना नाम अभी मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों सुविधा दी है.
मतदाता सूची में नाम जुडवाना के लिए ऑनलाइन प्रोसेस की बात करें तो ऑनलाइन प्रोसेस के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप्प स्टोर से Voter Helpline App डाउनलोड करना होगा या फिर ऑफिसियल वेबसाइट voters.eci.gov.in में जाकर आवेदन आवेदन करना होगा .
और यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी एवं सहायता के लिए मतदाता कार्यालयीन समय में टोल फ्री नंबर -1950 पर कॉल कर सकते हैं।