मध्य प्रदेश के इन 3 शहरों मे लॉकडाउन बढ़ा: जबलपुर, रतलाम में 1 मई तो छिंदवाड़ा में 3 मई तक लॉकडाउन; भाेपाल-इंदौर में भी बढ़ना तय

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
mp-corona-virus-news

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार कोहराम मचाता दिखाई दे रहा है, प्रदेश में लागातार बढ़ते मामलों को नजरअंदाज ना करते हुए अब शहरों में लॉकडाउन बढ़ाना शुरू हो गया है । आज रविवार 25 अप्रैल को रतलाम और जबलपुर में 1 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसके बाद ही छिंदवाड़ा जिले में 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है।

हालाँकि इससे पहले बैतूल और अशोकनगर में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया था। हालाँकि इस दौरान भी सभी पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेंगी। अब जब जबलपुर, रतलाम, छिंदवाडा जैसे जिलो में लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है तो ऐसे में इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ना तय माना जा रहा है।

हालाँकि प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में 1 मई तक लॉकडाउन बढ़ना पूर्णत तय हो गया है जिसकी घोषणा आज रविवार 25 अप्रैल की शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर सकते हैँ।

MP में CORONA संक्रमितो का आंकड़ा 05 लाख के पार

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा अब 5 लाख के करीब पहुंच गया है। इन 05 लाख मामलों में 1 लाख केस तो सिर्फ पिछले 9 दिन में ही मिल चुके थे। हालाँकि इन सबके बीच अच्छी खबर यह भी है कि मध्य प्रदेश में 60 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया भी है। फिलहाल यदि एक्टिव केस की बात करें तो MP में एक्टिव केस का आंकड़ा 91,548 हो गया है, जो 30 अप्रैल तक 1 लाख होने का अनुमान है।

मध्य प्रदेश में जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,601 केस मिले हैं हालाँकि इनमे 92 मौतें भी दर्ज की जा चुकी है ।

MP में कोरोना से एक सप्ताह में कोरोना से 497 लोगों की मौत हुई है

MP में कोरोना से एक सप्ताह में कोरोना से 497 लोगों की मौत हुई है यह आंकड़ा सरकारी है, लेकिन श्मशान में कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किए शवों की संख्या इनसे कई गुना ज्यादा ही निकलेगी । यदि सिर्फ भोपाल की बात करें तो सिर्फ भोपाल में ही 155 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया।

एक दिन में रिकार्ड 59 हजार से ज्यादा टेस्ट

मध्यप्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट 24 अप्रैल को आई है। MP स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 59 हजार 92 टेस्ट की रिपोर्ट जारी की गई है। इसके मुताबिक प्रदेश में संक्रमण दर 23% है।

भोपाल में एक दिन में रिकार्ड 1802 संक्रमित मिले

24 अप्रैल को भोपाल में 1802 संक्रमित मिले, यह आंकड़े एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है संक्रमण की डॉ की यदि बात करें तो भोपाल में संक्रमण दर 25% है। इसी तरह, इंदौर में 1926, ग्वालियर में 1220, जबलपुर में 820, सागर में 413, छतरपुर में 367 और सीधी में 336 नए संक्रमित मिले।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment