Home » मध्य प्रदेश » Ladli Behna Awas Yojana: सीएम शिवराज ने किया मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ

Ladli Behna Awas Yojana: सीएम शिवराज ने किया मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Ladli Behna Awas Yojana

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ladli Behna Awas Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN) ने आज प्रातः 10 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) का शुभारंभ किया।

इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण समस्त जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया गया। जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूट गए परिवारों को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) में अपना आवास मिलेगा।

योजना से 4 लाख 75 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। राज्य शासन ने योजना के हितग्राहियों के चयन करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। हितग्राहियों से 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे।

लाडली बहना आवास योजना 2023: इस योजना के लिए क्या होगी पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म pdf, लाभार्थी सूची, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (Mukhyamantri Ladli Behna Awas Yojana MP) (Eligibility, Documents, Online Apply, Form pdf, Official Website, Helpline Number, Latest News, Beneficiary List) की पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

MP CM Ladli Behna Awas Yojana

योजना का नामलाडली बहना आवास योजना
राज्यमध्य प्रदेश
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थीमध्य प्रदेश की बहने
उद्देश्यबेघर लोगों को घर और कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान देना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर0755-2700800
Ladli Behna Awas Yojana: सीएम शिवराज ने किया मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ

इन हितग्राहियों को मिलेगा लाडली बहना आवास योजना का लाभ

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) में 3 लाख 78 हजार 662 उन परिवारों को लाभ मिलेगा, जो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत हैं और जिनके आवेदन भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वतः रिजेक्ट हो गये हैं।

योजना का लाभ एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे एवं चिन्हित 97 हजार परिवार को भी मिलेगा। लाडली बहना आवास योजना में उन परिवारों को भी लाभ मिलेगा, जो सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं है और जिन्हें केन्द्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।

name of the schemeLadli Bahana Awas Yojana
StateMadhya Pradesh
who startedChief Minister Shivraj Singh Chauhan
Beneficiarysisters of madhya pradesh
ObjectiveProviding houses to homeless people and pucca houses to people living in kutcha houses.
official websitehttps://cmladlibahna.mp.gov.in/
helpline number0755-2700800

इन्हें भी मिलेगा लाडली बहना आवास योजना का लाभ

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में वे परिवार शामिल होंगे, जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है अथवा दो से कम कमरों वाले कच्चे मकानों में निवासरत हो, मोटर युक्त चौपहिया वाहन स्वामी नहीं हो या जिनके परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में नहीं हो, उसकी मासिक आय 12 हज़ार या कम हो। साथ ही परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं हो और 2.5 एकड़ या इससे कम सिंचित भूमि हो अथवा 5 एकड़ से कम असिंचित कृषि भूमि हो।

ग्राम पंचायतों में जमा होंगे Ladli Behna Awas Yojana के आवेदन

योजना के आवेदन जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराये जाएंगे। योजना में निर्धारित पात्रता रखने वाले ऐसे हितग्राही ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय किये गये आवेदन-पत्र में सभी बिन्दुओं की जानकारी भर कर फार्म ग्राम पंचायत में जमा कराएंगे। सचिव/ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उन्हें आवेदन की पावती दी जाएगी।

आवेदन-पत्र के साथ समग्र आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता क्रमांक, जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध है), लाडली बहना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के लिये) की स्वयं द्वारा सत्यापित प्रति जमा करना होगा।

जनपद पंचायत में Ladli Behna Awas Yojana का पंजीयन, जिला पंचायत में स्वीकृति

ग्राम पंचायत में प्राप्त होने वाले सभी आवेदन-पत्रों की सूची प्रतिदिन एक्सल शीट में जनपद पंचायत को भेजी जायेगी। जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों से प्राप्त होने वाले सभी आवेदन-पत्रों को pmayg.nic.in पोर्टल पर लॉगिन कर मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में हितग्राहियों को पंजीकृत किया जाएगा।

आवेदन-पत्र प्राप्त किये जाने की अंतिम तारीख के एक सप्ताह में सीईओ जनपद पंचायत द्वारा प्राप्त आवेदन-पत्रों की पंचायतवार सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भेजी जायेगी

अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook