जबलपुर (मध्य प्रदेश): जबलपुर में कबाड़खाने में हुए विस्फोट की जांच में जुटी टीमों ने घटनास्थल से हजारों बम के गोले बरामद किए हैं, जिससे कुछ आश्चर्यजनक खुलासे हुए हैं।
मंगलवार को सेंट्रल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (सीओडी) जबलपुर की टीम कबाड़खाने पहुंची और जांच की। टीम ने कबाड़खाने से 125 एमएम बम के चार खोखे और 30 एमएम बम के 1000 से ज्यादा खोखे बरामद किये. सीओडी टीम द्वारा जब्त किए गए बमों के खोल को बरैला स्थित फायरिंग रेंज में नष्ट किया जाएगा।
इससे पहले एनएसजी ने करीब 300 छोटे-बड़े बम शैलों को नष्ट कर दिया था. यह पूरी कार्रवाई कबाड़खाने में की गई. करीब 75 बम शैलों को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. एनएसजी की टीम कबाड़ में मिले बम और बारूद के कुछ सैंपल भी लैब टेस्टिंग के लिए दिल्ली ले गई है.
25 अप्रैल को आधारताल थाना क्षेत्र के खजूरी खिरिया बायपास स्थित रजा मेटल इंडस्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ था, जिससे करीब 8 एकड़ में फैला कबाड़खाना पूरी तरह नष्ट हो गया था. इस विस्फोट में दो मजदूरों की भी मौत हो गई.
रजा मेटल इंडस्ट्री का मालिक शमीम कबाड़ी अभी भी फरार है जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. मामले की जांच जारी है और कई खुलासे होने की उम्मीद है.