सागर । बीना के शास्त्री वार्ड में प्रेमी के साथ घर से भाग रही बेटी ने अपनी ही मां पर जनलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद मां की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के मंगेतर की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शास्त्री वार्ड निवासी आशाराम अहिरवार की बेटी सपना 19 वर्ष का प्रेम प्रसंग तीन साल से गढ़ा पड़रिया निवासी अमर पंडित से चल रहा था। सपना के घर वाले इसके लिए राजी नहीं थे।
पिछले दिनों ही सपना के घर वालों ने उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी थी। सगाई की डेट भी निकल आई। मंगलवार की सुबह सपना को घर से भगाने के लिए अमन और उसके साथी शास्त्री वार्ड पहुंचे, जहां सपना की मां को संदेह हो गया।
सपना जब घर से भागने लगी तो मां अनीता ने उसे रोकना चाहा, जिसके बाद सपना और उसके प्रेमी ने अनीता पर चाकुओं से हमला कर दिया और वहां से दोनों भाग गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह शास्त्री वार्ड निवासी आशा राम अहिरवार अस्पताल में अपनी पत्नी अनीता को मृत अवस्था में लेकर पहुंचा।
डॉक्टरों ने जब आशाराम से पत्नी की मौत की वजह पूछी तो उसने बताया कि वह घर की सीढिय़ों से गिर गई है। अनीता के शरीर में चोटों के निशान को देखकर उन्हें संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पूछताछ में आशाराम ने पुलिस को पूरी बात बताई। फिलहाल पुलिस ने मामले में कायमी कर आगे की जांच शुरू कर दी है।