किसानों को मिली राहत: चुनाव के पहले सरकार ने चुकाया कर्ज, छतरपुर जिले के 42 हजार किसानों को सरकारी कर्ज से मिली मुक्ति

किसानों को मिली राहत: चुनाव के पहले सरकार ने चुकाया कर्ज, छतरपुर जिले के 42 हजार किसानों को सरकारी कर्ज से मिली मुक्ति

Anshul Sahu
3 Min Read
किसानों को मिली राहत: चुनाव के पहले सरकार ने चुकाया कर्ज, छतरपुर जिले के 42 हजार किसानों को सरकारी कर्ज से मिली मुक्ति

Chhatarpur :चुनाव के पहले यह सरकार ने हर वर्ग को प्रसन्न करने का प्रयास किया है। कुछ दिन पहले, इस सरकार ने जिले में रहने वाली 3 लाख से अधिक महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ प्रदान करने के लिए प्रत्येक महिला को एक-एक हजार रुपये भेजे थे। और अब जिले के 48 हजार किसानों को ऋण माफ़ी के माध्यम से मुक्ति दी गई है।

सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कृषक ऋण माफ़ी योजना के अंतर्गत, जिले के 48 हजार किसानों पर लगे कर्ज के लगभग 1.5 करोड़ रुपये का ब्याज सरकार भर रही है। इसकी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और लगभग 42 हजार किसानों को सरकार द्वारा दिए गए सरकारी कर्ज से मुक्ति मिल चुकी है।

मंगलवार को प्रदेश के राजगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में किसान महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी जिलों के किसानों को इस योजना से लाभान्वित होने का एलान किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक सहकारी बैंक के महाप्रबंधक रामविशाल पटैरिया ने बताया कि चुनाव के समय पूरे नजदीकी किसानों में आने वाली खुशखबरी सभी को बेहद उत्साहित कर दी है।

कई समयों से अनेक किसान सहकारी बैंकों के साथ कर्जों के ब्याज के प्रति परेशान रह रहे थे। लेकिन अब उन्हें किसी और के ब्याज का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसलिए उनके कटे कर्ज के ब्याज को सरकार ही चुका रही है।

महाप्रबंधक रामविशाल पटैरिया ने बताया कि छतरपुर जिले में लगभग 48 हजार किसान ऐसे हैं जिनके कर्ज और ब्याज बहुत थे। लेकिन सरकार की इस नई योजना के बाद से, छतरपुर जिले के सभी किसानों को कर्ज के ब्याज से मुक्ति मिल रही है। इससे वे बेहद खुश हैं और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक हमने सरकार को 42 हजार किसानों के आंकड़े भेजे हैं, जिसके आधार पर हमने सरकार से 1 अरब 30 करोड़ रूपए का दावा किया है।

शेष 6 हजार किसानों के आंकड़े जांचने के बाद, हम उनकी जानकारी बैंक को भेजेंगे और इससे बैंक को शेष बचे 21 करोड़ रूपए भी प्राप्त होंगे। बैंक द्वारा किसानों के लिए माफ किए गए ब्याज को सरकार द्वारा बैंकों में जमा किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *