MP में कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन, जानिए आप कैसे लगवा सकते हैं वैक्सीन

By Khabar Satta

Updated on:

Follow Us
Covid19

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरु हो गया है। राज्य के 51 जिलों में वैक्सीन लगाने की तैयारी हो चुकी है। हर जिले में 3-3 पॉइंट बनाये गए हैं। हर जिले मुख्यालय में कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। सभी को ट्रेन कर दिया गया है। भोपाल में 3 तारिख को ट्रायल हो चुका है। पहले फेस में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगेगा। सैकंड फेस में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

आज देश भर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी कोविड वैक्सीन इंजेक्शन का ट्रायल हुआ शुरू हो गया है। इंदौर में  कलेक्टर मनीष सिंह ने इंजेक्शन लगवाकर किया ट्रायल शुरू किया। उन्होंने शासकीय अस्पताल सेठ हुकमचंद हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीन इंजेक्शन का ट्रायल किया।

वहीं ग्वालियर में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रन आज सुबह 10:00 बजे मेडिकल कॉलेज में शुरु हुआ। इसका अवलोकन संभागायुक्त आशीष सक्सेना मेडिकल कॉलेज ने किया। ग्वालियर के तीन अस्पतालों में जयारोग्य अस्पताल के टीवी वार्ड, सामुदायिक केंद्र भितरवार और रतन ज्योति अस्पताल में यह dry-run शुरु हुआ।वहीं भोपाल में 3 तारीख को यह ड्राईरन शुरू हो चुका है।

भोपाल में गोविंदपुरा, गांधीनगर और एल एन मेडिकल कालेज में कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन शुरू हुआ। डमी वैक्सीनेशन करके व्यवस्थाओं को परखा गया। गोविंदपुरा सीएससी में चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग और कलेक्टर अविनाश लवानिया भी वैक्सीनेशन ड्राय रन को देखने पहुंचे थे।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment