Coronavirus Vaccination: कल से शुरू होगा दूसरा फेज, जानिए आपके शहर में कौन से अस्पताल में लगेगा टीका

Shubham Rakesh
7 Min Read

भोपाल:  देश में कल से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो जाएगा। इस फेज में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि निजी अस्पताल कोविड-19 टीके की प्रति खुराक के लिए 250 रुपये तक का शुल्क ले सकते हैं। कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जायेगा, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा।

मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत लगभग 323 अस्पताल और सीजीएचएस के तहत लगभग 59 अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी जहाँ आप जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा सकते है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि ‘ऑन-साइट’ पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि योग्य लाभार्थी अपनी पसंद के टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं और टीका लगवाएं। टीके के लाभार्थी को-विन 2.0 पोर्टल डाउनलोड कर और आरोग्य सेतु आदि मोबाइल ऐप के जरिए पहले भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। मंत्रालय ने कहा था कि लाभार्थी अपनी पसंद के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) को चुन सकते हैं और टीका लगवाने के लिए अपना समय निर्धारित करवा सकते हैं।

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए तस्वीर युक्त पहचान पत्र–आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र–आदि लेकर टीकाकरण केंद्र जाना होगा। वहीं, किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी को बीमारी से संबद्ध प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा, जिस पर पंजीकृत चिकित्सक के हस्ताक्षर होने चाहिए। मंत्रालय ने टीकाकरण में शामिल किए जाने वाले 45 से 59 वर्ष की आयु के लोगों में 20 गंभीर बीमारियों के बारे में भी बताया। इनमें ह्रदय की बीमारी, कोरोनरी धमनी रोग, सीटी / एमआरआई-स्ट्रोक, 10 साल से अधिक समय से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दे की बीमारी आदि शामिल हैं।

यहाँ Central Government Health Scheme (CGHS) के अंतर्गत मध्यप्रदेश के अस्पतालों सूची है जहाँ आपको कोरोना वैक्सीन मिल सकेगी

No.हॉस्पिटल का नाम शहर राज्य
1नवोदय कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्रभोपालMadhya Pradesh
2जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्रभोपालMadhya Pradesh
3नर्मदा ट्रामा सेंटर प्रा। लिमिटेडभोपालMadhya Pradesh
4सिद्धांता रेडक्रॉस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल (NABH)भोपालMadhya Pradesh
5नोबल मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालभोपालMadhya Pradesh
6Hajela HospitalभोपालMadhya Pradesh
7एल. एन. मेडिकल कॉलेज & जे.के. अस्पतालभोपालMadhya Pradesh
8 पीपल्स हॉस्पिटलभोपालMadhya Pradesh
9कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकलसाइंसभोपालMadhya Pradesh
10मायो अस्पतालभोपालMadhya Pradesh
11Chirayu Medical College & HospitalभोपालMadhya Pradesh
12एल.बी.एस. अस्पतालभोपालMadhya Pradesh
13सिल्वरलाइन अस्पतालभोपालMadhya Pradesh
14नवजीवन अस्पतालभोपालMadhya Pradesh
15मनोरिया हार्ट केयर सेंटरभोपालMadhya Pradesh
16वीनस स्कैन एंड रिसर्च सेंटर प्रा। लिमिटेडभोपालMadhya Pradesh
17कोटगीरवार पैथ लैब भोपालMadhya Pradesh
18सेवा सदन नेत्र अस्पताल (ट्रस्ट)भोपालMadhya Pradesh
19प्रकाश आई केयर एंड लेजर सेंटरभोपालMadhya Pradesh
20Tathastu Specialty Dental Clinic ( Malviya Nagar)भोपालMadhya Pradesh
21एएसजी आई हॉस्पिटलभोपालMadhya Pradesh
22अजवानी आई हॉस्पिटल प्रा। लिमिटेडभोपालMadhya Pradesh
23विजन केयर एंड रिसर्च सेंटर,भोपालMadhya Pradesh
24सेंट्रल हॉस्पिटल (ए यूनिट ऑफ़ आरुष हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड) बी -123, इंदिरा विहारभोपालMadhya Pradesh
25Denasia Dental ClinicभोपालMadhya Pradesh
26Mata Shri NetralayaभोपालMadhya Pradesh
27Sudarshan NetralayaभोपालMadhya Pradesh
28शल्य जॉइंट केयर भोपालMadhya Pradesh
29Sant Hiradaram Yoga & Nature cure HospitalभोपालMadhya Pradesh
30GUT GI & Liver HospitalभोपालMadhya Pradesh
31पालीवाल अस्पतालभोपालMadhya Pradesh
32Jaanki HospitalभोपालMadhya Pradesh
33Tathastu Specialty Dental Clinic ( Kolar Road)भोपालMadhya Pradesh
34Tathastu Specialty Dental Clinic (Indrapuri)भोपालMadhya Pradesh
35अधुनीक डेंटल क्लीनिकजबलपुरMadhya Pradesh
36आदित्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटरजबलपुरMadhya Pradesh
37अनंत नर्सिंग होम प्रा। लिमिटेडजबलपुरMadhya Pradesh
38आशीष अस्पतालजबलपुरMadhya Pradesh
39बतालिया आई हॉस्पिटलजबलपुरMadhya Pradesh
40बेस्ट सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालजबलपुरMadhya Pradesh
41बॉम्बे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटरजबलपुरMadhya Pradesh
42सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पतालजबलपुरMadhya Pradesh
43सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्रा। लिमिटेडजबलपुरMadhya Pradesh
44भंडारी मेमोरियल हॉस्पिटल (भंडारी पॉलीक्लिनिक प्राइवेट लिमिटेड की इकाई)जबलपुरMadhya Pradesh
45दुबे सर्जिकल एंड डेंटल हॉस्पिटलजबलपुरMadhya Pradesh
46Er. H N नेमा मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी हार्ट एंड क्रिटिकल केयर अस्पतालजबलपुरMadhya Pradesh
47इन्फिनिटी हार्ट इंस्टीट्यूट (IHRC प्राइवेट लिमिटेड की इकाई) Infinityheartinstitute02@gmail.comजबलपुरMadhya Pradesh
48जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटरजबलपुरMadhya Pradesh
49जामदार अस्पताल प्रा। लिमिटेडजबलपुरMadhya Pradesh
50लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल (दद्दाजी हॉस्पिटल अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड की इकाई)जबलपुरMadhya Pradesh
51Mahakoshal HospitalजबलपुरMadhya Pradesh
52मार्बल सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटरजबलपुरMadhya Pradesh
53मेरो हॉस्पिटल एंड कैंसर रिसर्च सेंटरजबलपुरMadhya Pradesh
54नेशनल अस्पतालजबलपुरMadhya Pradesh
55पांडे अस्पताल प्राइवेट लिमिटेडजबलपुरMadhya Pradesh
56संजीवन अस्पताल और अनुसंधान केंद्रजबलपुरMadhya Pradesh
57सेठ मन्नूलाल जगन्नाथदास ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटरजबलपुरMadhya Pradesh
58शुभम डेंटल क्लीनिकजबलपुरMadhya Pradesh
59स्वास्तिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और आर.सी.जबलपुरMadhya Pradesh
यह सूची स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

PMJAY के अंतर्गत मध्यप्रदेश हर शहर के प्राइवेट अस्पतालों की सूची देखे जहाँ से आप कोरोना वैक्सीन लगवा सकते है

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश : देश में पहली बार कोरोना संक्रमित बॉडी का पोस्टमार्टम BHOPAL के AIIMS में हुआ

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *