गुना । निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दो दिन पहले भाजपा ने कई कार्यकर्ताओं को बर्खास्त कर दिया है। भाजपा के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर कार्यवाही की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ऐसे 36 उम्मीदवारों को 6 वर्षों के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इससे पहले गुना नगरपालिका में पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 14 उम्मीदवारों को भी पार्टी बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।
इस बार भाजपा में बागियों की फेहरिस्त काफी लंबी है। गुना नगरपालिका से लेकर कुंभराज, चांचौड़ा, मधुसूदनगढ़ और आरोन नगर परिषद में भाजपा के 50 नेता पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
गुना नगरपालिका के चुनाव में तो कई जगह बागियों ने पार्टी प्रत्याशी का खेल बिगाड़ दिया है। कुछ वार्डों में बागियों के जीतने की ही संभावना जताई जा रही है। इन चारों नगर परिषदों में भी कई जगह कमोबेश यही स्थिति बन सकती है।
इन चार नगर परिषदों में 13 जुलाई को चुनाव होना है। सोमवार शाम से प्रचार का समय खत्म हो जाएगा। इससे पहले भाजपा ने बागी होकर चुनाव लड़ रहे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
आरोन नगरपरिषद में 7, कुंभराज में 8, मधुसूदनगढ़ में 10 और चांचौड़ा में 11 ऐसे नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। इन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।

