बीजेपी सांसद ने किया प्रोटोकॉल का उल्लंघन, रेप पीड़िता का नाम कर दिया सार्वजनिक

By Khabar Satta

Published on:

सिंगरौली: सीधी गैंगरेप पीड़िता का नाम व फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने को लेकर भाजपा सांसद रीति पाठक चारों तरफ से घिर गई। लोगों का कहना है कि भाजपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। लोगों ने उन्हें ट्वीटर और फेसबुक के जरिए कई सलाह देते हुए खूब खरी सुनाई। हालांकि रीति पाठक ने ट्रोल होने के बाद यह पोस्ट फेसबुक अकाउंट से डिलीट कर दिया।

सीधी जिले के अमिलिया थाना बीते दिन एक बेवा महिला के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई थी। पीड़ित महिला का उपचार रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में किया जा रहा है। वही भाजपा सांसद रीति पाठक जब पीड़ित के मां एवं बहन से मिलने थाने गई थी तो स्वयं के कैमरे से फोटो शूट करवाया था।

PunjabKesari

फिर फेसबुक अकाउंट में नाम, पता सहित फेसबुक अकाउंट में शेयर कर दिया था, जबकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार गैंगरेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर रोक लगाई गई है। पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया तो कुछ समय बाद सांसद महोदय ने पोस्ट को डिलीट करके दोबारा शेयर किया जिसकी चर्चा जोरों से है।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment