Home » मध्य प्रदेश » भोपाल: राजेन्द्र सिंह मोबाइल के जरिए लूट, पुलिस कर रही है पता लगाने की कोशिश

भोपाल: राजेन्द्र सिंह मोबाइल के जरिए लूट, पुलिस कर रही है पता लगाने की कोशिश

By Anshul Sahu

Published on:

Follow Us
loot-paat
भोपाल: राजेन्द्र सिंह मोबाइल के जरिए लूट, पुलिस कर रही है पता लगाने की कोशिश

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भोपाल : अवधपुरी में एक व्यक्ति को साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। चालाक जालसाज ने क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के बहाने से विनम्रता दिखाई और एक अनुरोधकर्ता से 72000 रुपये ठग लिए।

जालसाज ने उसको फोन करके संभाषण में परेशान किया और आरबीआई और एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा और मोबाइल पर आने वाले ओटीपी से तीन बार में धन निकाल लिया।

घटना के पता लगने पर उन्होंने क्राइम शाखा की साइबर पुलिस में लिखित शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने शून्य पर केस दर्ज कर डायरी अवधपुरी थाने में भेज दी है। जहां पर पुलिस ने गुट बंदी किया है।

थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि खजूरी कलां निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र दीवान सिंह (33) 15 मार्च को वह अपनी दुकान पर था। तभी उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। काल करने वाले ने उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने को कहा और नाम और पता के साथ कार्ड का नंबर पूछा।

थोड़ी देर में उनके मोबाइल पर ओटीपी आया। इसके बाद आरोपी ने लिमिट चेक करने के नाम पर उससे ओटीपी पूछ ली। इस प्रकार उसने तीन बार में उनके दोनों क्रेडिट कार्ड से करीब 72 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook