देश का सबसे महंगा पेट्रोल मप्र में, 102 के पार दाम

By Shubham Rakesh

Published on:

petrol price

भोपाल : जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के मामले हर दिन सामने आ रहे है वही अब पेट्रोल के बढ़ते दाम से आम आदमी की जेब में फिर से डाका पड़ने वाला है| जी हाँ देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में हो गया है। यहां लगभग सभी जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए है।

राजधानी भोपाल में भी मंगलवार को पेट्रोल के दाम 100.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है। 45 पैसे की वृद्धि के साथ यहां पेट्रोल ने शतक मारा है। यह पहली बार है नही है जब पेट्रोल के दाम इतने अधिक है। वहीं डीजल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर हो गए है।

बता दे देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 92.05 और डीजल 82.61 रुपये लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 98.36 और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। इस तरह देखा जाए तो देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में बिक रहा है। हालांकि मप्र के कुछ जिलों में पहले ही पेट्रोल 102 रुपये का आंकडा पार कर चुका है। बता दें कि एक तरफ कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे लोगों पर अब पेट्रोल डीजल के दाम में हुई इस वृद्धि से परेशानियां बढ़ना शुरू हो गई है।

 पांच महीने में पेट्रोल 8.58 रुपये तो डीजल में हुई 9.27 रुपये की बढोत्‍तरी हुई

जनवरी से पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि जारी है। जनवरी में जहां पेट्रोल के दाम 91.50 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं डीजल के दाम 81.68 रुपये लीटर पर थे। इस तरह पेट्रोल में पिछले पांच महीने में 8.58 रुपये तो डीजल में 9.27 रुपये की बढोत्‍तरी हुई है।

पिछले 10 दिनों में ऐसे हुई बढोत्‍तरी

तारीख– पेट्रोल– डीजल

12 मई–100.08–90.95

11 मई–99.83–90.68

10 मई– 99.38 –90.20

09 मई –99.28 –90.01

08 मई –99.28 –90.01

07 मई –99.37–90.09

06 मई –98.77–89.48

05 मई –98.75 –89.38

04 मई –98.59 –89.19

03 मई –98.41 –88.98

02 मई –98.14–88.73

बालाघाट में सबसे महंगा पेट्रोल

Shubham Rakesh

Leave a Comment